IPL 2018: Mayank Agarwal Takes Superman Catch of Ben Stokes against Rajasthan Royals |वनइंडिया हिंदी

2018-05-06 82

We have seen some of the superb catch in Indian Premier League this season. But, what Mayank Agarwal did today, That will be remembered as one of the best catch in IPL History.
Ben stokes played a hard hitting shot on long off. But, Mayank became superman and grabbed the ball. But, He was over-balancing, so mayank relayed the ball through at the perfect height to his mate Manoj Tiwary.

हमलोगों ने अब तक आईपीएल में कई बेहतरीन कैच देखे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ विराट कोहली का ट्रेंट बोल्ट ने शानदार कैच लिया था. लेकिन, मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेन स्टोक्स को जिस तरह आउट किया. वो कैच सालों तक याद रखा जाएगा. मुजीब उर रहमान की गेंद को स्टोक्स ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला. जहां बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल ने उपर छलांग लगाते हुए स्टोक्स का कैच पकड़ा, लेकिन संभल नहीं पाए. इसलिए उन्होंने हवा में ही मनोज तिवारी की ओर गेंद फेंक दिया. तिवारी ने आसानी से कैच पकड़ स्टोक्स को आउट किया.